यदि आप ये पढ़ रहे हैं तो बधाई हो , आप जीवित हैं। अगर मुस्कुराने के लिए ये एक कारण नहीं है तो मुझे पता नहीं क्या है।
चलिए आपको आज स्माइल (smile) के बारे में बताते है।
1. एक मुस्कान मुसीबत से निकलने का सबसे अच्छा तरीका है , तब भी जब ये बनावटी हो।
2. अगर आप तब मुस्कुराते हैं जब आप अकेले हैं, तब आप वास्तव में मुस्कुरा रहे होते हैं।
3. दुनिया एक दर्पण की तरह है; आप इस पर क्रोधित होइए , और यह आप पर क्रोधित होगी। ” आप मुस्कुराइए और यह भी मुस्कुराएगी।
4. महिलाओं के शस्त्रागार में मुस्कान से बढ़कर कोई हथियार नहीं है जिसके आगे पुरुष इतना असहाय पड़ जाएं।
5. मुस्कुराने और भूल जाने में बस एक क्षण लगता है , फिर भी जिसे इसकी ज़रुरत हो , उसके लिए ये जीवन भर बनी रहती है।
Keep smiling.
Comments
Post a Comment